सही जवाब है…
(ख) हिमालय
════════════════
स्पष्टीकरण :
‘हिमालय’ एक ‘व्यक्तिवाचक संज्ञा’ है। व्यक्तिवाचक संज्ञा वह संज्ञा होती है, जिसमें किसी व्यक्ति अथवा स्थान विशेष का नाम स्पष्ट होता है। व्यक्तिवाचक संज्ञा किसी व्यक्ति अथवा स्थान के नाम को स्पष्ट करती है। हिमालय एक पर्वत का नाम है, जो भारत के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है। इसीलिए हिमालय एक व्यक्ति वाचक संज्ञा है।
संज्ञा से तात्पर्य व्याकरण के उस रूप से है, जो किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, गुण अथवा भाव को प्रकट करती है।
संज्ञा के पांच भेद होते हैं।
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा