दिए गए मुहावरों का अर्थवरों का अर्थ लिखकर वाक्य प्रयोग करें- क) हृदय पर साँप लोटना ख) अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना​।

मुहावरों का अर्थ और वाक्य प्रयोग

मुहावरा : हृदय पर साँप लोटना

अर्थ : किसी से ईर्ष्या करना, किसी की खुशी अथवा उन्नति देखकर उससे ईर्ष्या करना।

वाक्य प्रयोग-1 : सुरेश के पड़ोसी रमन के घर जैसे ही नई कार आई, नई कार देखकर सुरेश के हृदय पर साँप लोटने लगे।

वाक्य प्रयोग-2 : सचिन और विमल एक कक्षा में पढ़ते हैं। सचिन जब कक्षा में प्रथम आया तो यह खबर सुनकर विमल के हृदय पर साँप लोटने लगे।

 

मुहावरा : अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना

अर्थ : अपनी प्रशंसा खुद करना।

वाक्य प्रयोग-1 : हेमंत को इतना अधिक ज्ञान नहीं है, जितना वह अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना है।

वाक्य प्रयोग-2 : अब ज्यादा मत बोलो यदि तुम योग्य होगे तो अभी पता चल जाएगा। अपने मुंह मियां मिट्ठू मत बनो।


Related questions

मुहावरों का अर्थ और वाक्यों में प्रयोग कीजिए 1. आँचल में छिपा लेना 2. आँसुओं का समुद्र उमड़ना

‘ मर्म को छूना’ इस मुहावरे का अर्थ पहचानकर लिखिए। (क) हँसी उडाना (ख) हृदय को छूना (ग) दुखित होना

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions