तिमंजिला में समास :
तिमंजिला : तीन मंजिल का समाहार
समास भेद : द्विगु समास
स्पष्टीकरण
तिमंजिला में द्विगु समास इसलिए होगा क्योंकि इसका समास विग्रह करने पर किसी संख्या अभास होता है और पहला किसी संख्या को प्रदर्शित करता है। द्विगु समास में पहला पद एक संख्यावाचक विशेषण की तरह कार्य करता है और दूसरे पद की संख्या को प्रकट करता है।
द्विगु समास
द्विगु समास की परिभाषा के अनुसार जिस समस्त पद का पहला पद अर्थात पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण की तरह कार्य करता हो। अर्थात किसी संख्या को प्रदर्शित करता हो, वहाँ दिगु समास होता है। द्विगु समास में पहला पद संख्यावाचक विशेषण तथा दूसरा पद प्रधान पद होता है।
जैसे
- नवरात्रि : नौ रात्रियों का समूह या समाहार
- सप्ताह : सात दिनों का समूह या समाहार
- चौराहा : चौराहों का समूह या समाहार
- अष्टधातु : आठ धातुओं का समूह या समाहार