समस्तपदों का विग्रह और समास का नाम
(क) हथकड़ी : हाथ की कड़ी
समास का नाम : तत्पुरुष समास
(ख) रोगग्रस्त : रोग से ग्रस्त
समास का नाम : तत्पुरुष समास
(ग) शताब्दी : शत् (सौ) अब्दो का समाहार
समास का नाम : द्विगु समास
(घ) त्रिवेणी : तीन वेणियो का समाहार
समास का नाम : द्विगु समास
(ङ) कमलनयन : कमल जैसे नयन
समास का नाम : कर्मधारण्य समास
(च) लाभ-हानि : लाभ और हानि
समास का नाम : द्वंद्व समास
(छ) नवग्रह : नौ ग्रहो का समूह
समास का नाम : द्विगु समास
(ज) तुलसीकृत : तुलसी द्वारा कृत (रचित)
समास का नाम : तत्पुरुष समास
(झ) राजीवलोचन : राजीव (कमल) के समान नयन
समास का नाम : कर्मधारण्य समास
(ञ) बैलगाड़ी : बैलों वाली गाड़ी
समास का नाम : तत्पुरुष समास
(ट) यथासंभव : जहाँ तक संभव
समास का नाम : अव्ययीभाव समास
(ठ) घुड़सवार : घोड़ों का सवार
समास का नाम : तत्पुरुष समास
(ड) लंबोदर : लंबा है उदर जिसका अर्थात भगवान गणेश
समास का नाम : कर्मधारण्य समास