निम्नलिखित के समस्त पद बनाकर समास का नाम लिखिए: (1) मरण तक (2)नीला है जो कमल (3) देवता का आलय (4) एक है दांत जिसका (5) विष को धारण करने वाला (6) रेल पर चलने वाली गाड़ी (7) चार भुजाओं का समूह (8) महान है जो काव्य (9) घोड़ों की दौड़ (10) गंगा का तट

समस्त पद और समास का नाम

(1) मरण तक : आमरण
समास का नाम : अव्ययीभाव समास

(२) नीला है जो कमल : नीलकमल
समास का नाम : कर्मधारण्य समास

(3) देवता का आलय : देवालय
समास का नाम : तत्पुरुष समास

(4) एक है दांत जिसका : एकदंत अर्थात भगवान गणेश
समास का नाम : बहुव्रीहि समास

(5) विष को धारण करने वाला : विषधर
समास का नाम : बहुव्रीहि

(6) रेल पर चलने वाली गाड़ी : रेलगाड़ी
समास का नाम : तत्पुरुष समास

(7) चार भुजाओं का समूह : चतुर्भुज
समास का नाम : द्विगु समास

(8) महान है जो काव्य : महाकाव्य
समास का नाम : कर्मधारण्य समास

(9) घोड़ों की दौड़ : घुड़दौड़
समास का नाम : तत्पुरुष समास

(10) गंगा का तट : गंगातट
समास का नाम : तत्पुरुष समास


Related questions

निम्नलिखित समस्तपदों का विग्रह कर समास भेद बताइए: सत्याग्रह, लोकप्रिय, दशानन, चंद्रमुख, त्रिकोण, षट्कोण, नीलांबर, देहलता, राजकुमारी, रात-दिन, तुलसीकृत, वनवासी, देशभक्ति, यथाशक्ति, नीलकंठ, रसोईघर।

‘हिमयुग’ शब्द में कौन सा समास है?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions