स्कूल में आप क्या-क्या करते हैं ? सोचकर लिखिए।

स्कूल में हम सब कार्य करते हैं, जो करने के लिए हम स्कूल जाते हैं और जिस कार्य के लिए स्कूल बना है। हमें पता है कि स्कूल शिक्षा का केंद्र है। हमें स्कूल में शिक्षा प्राप्त होती है, जब हम स्कूल जाते हैं तो हम सबसे पहले अपने सभी अध्यापकों से नमस्ते करते हैं और फिर सभी साथी छात्रों से मिलते हैं। उसके बाद स्कूल में हम यह कार्य करते हैं।

  • यदि अध्यापक हमें कोई विषय पढ़ा रहे हैं और हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है तो हम अध्यापक से प्रश्न पूछते हैं।
  • अध्यापक जो हमें पढ़ा रहे हैं, हम उसे गहराई से समझते हैं ताकि हम उसे याद रखें।
  • स्कूल में हमारी जिज्ञासाओं का समाधान होता है, हमें नई बातें सीखने को मिलती है।
  • हम स्कूल में हम खेलते कूदते भी हैं। अलग-अलग खेलों में भाग लेते हैं ताकि हमारी शारीरिक फिटनेस भी बनी रहेय़
  • स्कूल हमारे लिए हमारे मन और तन दोनों को समृद्ध करने का माध्यम बनता है। स्कूल में शिक्षा द्वारा हमारे मन को ज्ञान प्राप्त होता है और व्यायाम तथा और खेल-कूद द्वारा शारीरिक शिक्षा के रूप में हमारे स्वास्थ्य प्राप्त होता है।

Related questions

“स्वार्थ के लिए ही सब प्रीति करते है।” इस विषय पर अपने विचार लिखिए।

‘सरकारी अस्पतालों में निर्धन व्यक्ति की स्थिति’ विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions