बेटी शिक्षित होने के लाभ (कक्षा-7 पाठ-2 ‘बेटी युग’)

‘बेटी युग’ कविता के आधार पर अगर कहा जाए तो बेटी शिक्षित होने के अनेक लाभ हैं।
  • जब बेटी शिक्षित होती है तो वह देश की उन्नति में अपना पूरा योगदान देती है। शिक्षा सबके लिए जरूरी है, चाहे वह बेटा हो अथवा बेटी।
  • कहा जाता है कि यदि बेटा शिक्षित हो तो वह केवल स्वयं को शिक्षित करता है, लेकिन यदि बेटी शिक्षित हो तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करती है।
  • बेटी एक माँ, एक बहन, एक पत्नी, एक पुत्री के रूप में अपने परिवार के प्रति अनेक कर्तव्य निभाती है और यदि वह बेटी शिक्षित हो तो अपने कर्तव्य को और अधिक कुशलता से निभा सकती है।
  • बेटी शिक्षित होगी तो वह आगे बढ़ेगी। जब बेटी आगे बढ़ेगी तो समाज का उत्थान होगा। समाज प्रगतिशील बनेगा, एक प्रगतिशील समाज के लिए आवश्यक है कि उसमें लैंगिक आधार पर भेद नहीं किया जाए।
  • बेटा-बेटी के आधार पर भेद नहीं किया जाए इसलिए बेटी का शिक्षित होना समाज के लिए बेहद आवश्यक है।

Other questions

‘पथ का दीपक बनना’ से क्या अभिप्राय है?

पुडुकोट्टई ज़िले में _____ की धूम मची हुई थी? (क) मेला (ख) साइकिल (ग) नववर्ष (घ) होली

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here