हॉस्टल का जीवन पर अनुच्छेद लिखें।

अनुच्छेद लेखन

हॉस्टल का जीवन

 

हॉस्टल का जीवन छात्रों के जीवन का सबसे प्यारा समय होता है । हॉस्टल में हम सब अनजान बनकर जाते है । किसी को भी नहीं जानते है पर बाद में एक परिवार बन जाते है । हॉस्टल में सब अलग-अलग जगह से आते है । हॉस्टल में सब एक दूसरे का ध्यान रहते है । परिवार की तरह रहते है । किसी को परिवार की याद नहीं आने देते है। आप सारी खुशियाँ एक साथ बांटते है । हॉस्टल में सबसे बड़ी बात, वह अनुशासन सीखते है । सभी मिलकर थोड़ी शरारतें भी करते है । हॉस्टल जीवन में जिसमें सभी छात्र मिलकर अपना जीवन ख़ुशी से व्यतीत करते है । यह हॉस्टल का समय जीवन में कभी वापिस नहीं आता है । यही जीवन के अच्छे लम्हे होते है, जो एक बार चले जाते है वापिस नहीं आते है । जीवन में हॉस्टल में बिताया हुआ समय सबसे खास होता है । सभी को हॉस्टल में बिताया हुआ समय हमेशा याद रहता है ।


Related questions

‘काश मैं पक्षी होता’ इस विषय पर अनुच्छेद लिखें।

दुर्गा पूजा पर 100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions