शरण-स्थली में कौन-सा समास है?

शरण स्थली में समास को पहचानते हैं…

समस्त पद : शरण-स्थली

समास विग्रह : शरण की स्थली

समास भेद : तत्पुरुष समास

तत्पुरुष समास का उपभेद : संबंध तत्पुरुष समास

स्पष्टीकरण

शरण-स्थली में तत्पुरुष समास इसलिए होगा क्योंकि इसमें द्वितीय पद प्रधान है। तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है।

यहाँ पर तत्पुरुष समास का उपभेद संबंध तत्पुरुष लागू होगा। संबंध तत्पुरुष में समास का विग्रह करते समय उसमें ‘का’, ‘की’, ‘के’ जैसे संबंधसूचक योजकों का प्रयोग होता है।

समास से तात्पर्य शब्दों के संक्षिप्तीकरण से होता है। हिंदी व्याकरण की भाषा में समास उस प्रक्रिया को कहते हैं, जब दो या दो से अधिक पदों का संक्षिप्तीकरण करके एक नवीन पद की रचना की जाती है।

तत्पुरुष समास के कुछ उदाहरण :

आरामकुर्सी : आराम करने की कुर्सी
आशातीत : आशा को लाँघकर गया हुआ
राजद्रोही : राज का द्रोही (राजा को धोखा देने वाला)


Other questions

‘शिव-पुराण’ में कौन सा समास है?

गाना-बजाना में कौन-सा समास है?

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here