‘यथार्थता’ शब्द में कौन सा प्रत्यय होगा, बताइए।

यथार्थता में प्रत्यय इस प्रकार है :

यथार्थता = यथार्थ + ता

 

स्पष्टीकरण :

इस तरह यथार्थता में ‘ ता ‘ प्रत्यय होगा । इसमें ‘ता’ प्रत्यय है जो यथार्थ शब्द के साथ जुड़कर एक नए शब्द का निर्माण कर रहा है ।

‘ता’ प्रत्यय वाले कुछ और शब्दों के उदाहरण :

मानवता : मानव + ता
कोमलता : कोमल + ता
वास्तविकता : वास्तविक + ता
समानता : समान + ता
लोकप्रियता : लोकप्रिय + ता
सफलता : सफल + ता
मनुष्यता : मनुष्य + ता

प्रत्यय की परिभाषा

वे शब्दांश जो शब्द के अंत में जुड़कर नए शब्दों का निर्माण करते हैं , उन्हें प्रत्यय कहते हैं।

जैसे :

महान + ता = महानता

घुमक्कड़ता = घूम + अक्कड़ + ता

घुमक्कड़ता में ‘ता’ और ‘अक्कड़’ प्रत्यय हैं जो घूम के साथ जुड़कर नए शब्द का निर्माण कर रहे है।

प्रत्यय मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं –

1) कृत प्रत्यय

2) तद्धित प्रत्यय


Related questions

‘समाहार’ में कौन सा प्रत्यय होगा?

‘प्रत्युत्तर’ शब्द में से मूल शब्द व उपसर्ग अलग-अलग करें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions