‘माताजी ने पत्र लिखा।’ इस वाक्य में काल का भेद इस प्रकार होगा :
वाक्य : माताजी ने पत्र लिखा।
काल का भेद : भूतकाल
भूतकाल का उपभेद : सामान्य भूतकाल
स्पष्टीकरण
इस वाक्य में भूतकाल इसलिए होगा क्योंकि इस वाक्य में जो क्रिया सम्पन्न हुई है, उस क्रिया का भूतकाल में सम्पन्न होने का बोध हो रहा है।
यहाँ पर भूतकाल का उपभेद ‘सामान्य भूतकाल’ लागू होगा।
सामान्य भूतकाल उपभेद में किसी कार्य के बीते समय में सामान्य रूप से सम्पन्न होने का बोध होता है। इस वाक्य में यही बोध हो रहा है इसलिए इसमें सामान्य भूतकाल होगा।
काल के बारे में और जाने :
काल का अर्थ – समय होता है । काल की परिभाषा क्रिया के जिस रूप से कार्य के होने के समय का पता चले उसे काल कहते हैं ।
काल को हिन्दी व्याकरण में काल को तीन भेद में बाँटा गया है जो निम्नलिखित है ।1. वर्तमानकाल – आज के समय का बोध कराने वाला ।
2. भूतकाल – बीते समय का बोध कराने वाला ।
3. भविष्यत काल – आने वाले समय का बोध कराने वाला ।
वर्तमान काल क्रिया के जिस रूप से यह पता चले की काम अभी हो रहा है, उसे वर्तमान काल कहते हैं।
जैसे :
राम अभी-अभी आया है ।
मोहन पढ़ रहा है ।भूतकाल भूतकाल दो शब्दों के मेल से बना है – भूत + काल । भूत का अर्थ होता है जो बीत गया और काल का अर्थ होता है समय अर्थात जो समय बीत गया है । क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता है की काम समाप्त हो गया है , उसे भूतकाल कहते हैं ।
जैसे :
रमेश पटना गया था ।
कल बारिश हो रही थी ।
भविष्यत काल क्रिया के जिस रूप से क्रिया के आने वाले समय में पूरा होने का पता चले उसे भविष्यत काल कहते हैं ।
जैसे :
मैं कल शिमला जाऊँगा ।
कल पिता जी आएंगे ।