दादी-नानी बच्चों में उत्साह जगाए रखती थी, क्योंकि दादी-नानी बच्चों के साथ बच्ची बन जाती थी। वह बच्चों को हमेशा खुश रखती थीं। दादी-नानी कभी उनके साथ बच्चे बन जाती थी तो कभी वह बड़ा बन कर उन्हें अच्छी बाते सिखाती थी।
दादी और नानी बच्चों की हमेशा सबसे करीबी होती है। वह बच्चों को अच्छी कहानियाँ सुनती है । बच्चों को अच्छी बाते सुनकर उनका मार्गदर्शन करती है। दादी और नानी बच्चों को हमेशा उनके साथ व्यक्त बिताना चाहती है। दादी और नानी बच्चों में अपना बचपन उनके साथ जीती है। वह हर पल उनके साथ समय बिताना चाहती है। बच्चे उनके साथ हमेशा खुश रहते है।
Other questions
चूहा आपके घर में क्या-क्या नुकसान करता है, यह आपके शब्दों में लिखिए।