यदि चूहा घर में आ जाए तो बहुत तरह के नुकसान करता है। शायद ही कोई जगह या घर ऐसा हो जहाँ चूहे न पाये जाते हों । घरों में इधर-उधर दौड़ते चूहे कभी खतरनाक नहीं लगते । मगर क्या आपको पता है कि ये मासूम से चूहे खतरनाक बीमारी भी फैलाते हैं । घर पर चूहों का होना किसी आफत से कम नहीं है।
यह घर पर मौजूद हर एक चीज कुतर डालते हैं फिर चाहे वह अनाज, कपड़े हो या फिर कोई अन्य महंगा समान ही क्यों ना हो । यहीं नहीं चूहे कई बीमारियों को भी दावत देते हैं। अगर आपके घर में भी हैं चूहों की संख्या ज्यादा हो और उन्होंने कई जगह बिल और घर बना लिया है तो सावधान हो जाइए।
चूहे सिर्फ प्लेग ही नहीं, एक और खतरनाक बीमारी भी फैलाते हैं और ये बीमारी है लेप्टोस्पायरोसिस। दरअसल यह बीमारी, जानवरों से मनुष्यों में फैल सकती है और इसे फैलाने वाले जानवरों में चूहे भी शामिल हैं।
इसलिए अगर घर में चूहा आ जाए तो ये कई तरह की संक्रामक बीमारियों का वाहक बन सकता है। इसलिए यथासंभव चूहे को अपने घर में पनपने से रोके।
Other questions
कवि सूरदासजी के अनुसार कैसा व्यक्ति मूर्ख कहलाएगा?
सुदास ने पुष्प बेचने का विचार क्यों त्याग दिया?