कवि ने अपने आने को ‘उल्लास’ और जाने को ‘आँसू बनकर बह जाना’ क्यों कहा है?

कवि ने अपने आने को ‘उल्लास’ और जाने को ‘आँसू बनकर बह जाना’ इसलिए कहा है, क्योंकि कवि जब भी लोगों के पास आता है, तो वह मस्ती भरी बहार लेकर आता है और लोगों में खुशियां भरता है।

लोग उसका साथ पाकर खुश हो जाते हैं।  कवि और लोगो में अपनापन का भाव आ जाता है। लेकिन कवि  की आगे बढ़ना है, इसलिये उसे एक दिन सबको को छोड़कर जाना पड़ता है, ऐसे में लोग उसे छोड़ना नहीं चाहते और विदाई के गम में लोगों की आँखों से आँसू निकल पड़ते हैं।

कवि ने आकर लोगों में जो खुशियां बाटीं थीं तो कवि के जाने से लोगों को दुख होता है। विदाई के वे क्षण आँसू बनकर वह निकलते हैं। इसी कारण कवि ने अपने आने को ‘उल्लास’ और जाने को ‘आँसू बनकर बह जाना’ कहा है।

संदर्भ पाठः

‘दीवानों की हस्ती’ – भगवतीचरण वर्मा


Other questions

चुप रहने के यारों, बड़े फायदे हैं, जुबाँ वक्त पर खोलना, सीख लीजे । भावार्थ बताएं?

सुदास ने पुष्प बेचने का विचार क्यों त्याग दिया?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions