चुप रहने के, बड़े फायदे हैं यारों, जुबाँ वक़्त पर बोलना सीख लीजे।
संदर्भ : कवि ‘रमेश दत्त शर्मा’ द्वारा लिखी गई ‘जरा प्यार से बोलना सीख लीजे’ शीर्षक कविता की इन पंक्तियों का भावार्थ इस प्रकार होगा।
भावार्थ : कवि कहता है कि किसी भी बात पर तुरंत प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है। किसी भी बात को कहने से पहले अपनी बात पर भली-भांति विचार कर लेना चाहिए और समय उचित समय आने पर ही अपनी बात कहनी चाहिए। इसलिये चुप रहकर और उचित समय पर अपनी बात कहने से लाभ ही होता है।
व्याख्या : कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कोई बात गलत तरीके से समझ लेते हैं और हम तुरंत वैसी ही प्रतिक्रिया देते हैं, जिससे वह बात बिगड़ जाती है और हम गलत सिद्ध होते हैं। सामने वाले का दिल भी दुखता है। इसलिए किसी भी बात का सार समझ कर समय पर उसकी प्रतिक्रिया देनी चाहिए, ताकि सही समय पर सही जवाब दे सकें।
उचित समय पर उचित बात कहने से बात बिगड़ती नहीं। किसी को के मुंह पर तुरंत जवाब दे देने से हो सकता है, सामने वाले को दुख पहुंचे। इसलिए यथासंभव चुप रहना चाहिए और हमेशा सोच समझ कर जवाब देना चाहिए।
संदर्भ पाठ :
हिंदी सुलभभारती, कक्षा 8, पाठ 6, ‘जरा प्यार से बोलना सीख लीजे’, कवि रमेश दत्त शर्मा
Related questions
कबीर, गुरुनानक और मीराबाई इक्कीसवीं शताब्दी में प्रासंगिक है कैसे?