रामू नारियल के पेड़ पर चढ़ा इस वाक्य में ‘अधिकरण कारक’ चिन्ह होगा।
रामू नारियल के पेड़ पर चढ़ा।
कारक चिन्ह : अधिकरण कारक
स्पष्टीकरण :
‘रामू नारियल के पेड़ पर चढ़ा।’ इस वाक्य में ‘अधिकरण कारक’ चिन्ह इसलिए होगा क्योंकि पर क्रिया के आधार का बोध हो रहा है।
अधिकरण कारक में क्रिया करने के आधार का बोध होता है। इस कारक चिन्ह वाले वाक्य में विभक्ति चिन्ह ‘में’ और ‘पर’ का प्रयोग किया जाता है। इन विभक्ति चिन्हों के साथ ‘भीतर’, ‘अंदर’, ‘ऊपर’, ‘बीच’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
जब अधिकरण चिन्ह की पहचान करनी हो तो ‘किसमें’ अथवा ‘किस पर’ जैसे प्रश्न वाचक शब्द लगाकर इन कारक चिन्हों की पहचान की जा सकती है।
अधिकरण कारक चिन्ह वाले कुछ वाक्य में ‘में’, ‘ पर’ आदि विभक्तियों का लोप होता है। ऐसी स्थिति में उन वाक्य में कुछ अन्य पदों जैसे यहाँ, वहाँ, सहारे, किनारे, आसरे आदि का प्रयोग किया जाता है।
अधिकरण कारक चिन्ह वाले कुछ वाक्य…
- तितली फूलों पर मंडरा रही है।
- बालक कमरे में किताब पढ़ रहा है।
- मंदिर में दिया जल रहा है।
- उस घर के अंदर कोई नही रहता।