मेहमान नवाजी का अर्थ होता है?

मेहमान नवाजी शब्द का अर्थ होता है, अतिथि सत्कार अर्थात हमारे घर पर जो अतिथि आया है, उसकी आवभगत करना, उसका ध्यान रखना, वही अतिथि सत्कार यानी मेहमान नवाजी के अंतर्गत आता है।

मेहमान नवाजी विदेशज शब्द समूह है, जो दो विदेशज शब्दों ‘मेहमान’ और ‘नवाजी’ को मिलाकर बन गया है। इसका अर्थ हिंदी में अतिथि सत्कार होगा।

अतिथि वह व्यक्ति होता है जो किसी के घर जाता है। किसी के घर आया हुआ आगंतुक व्यक्ति चाहे वह परिचित हो या अपरिचित हो, अतिथि कहलाता है। जब कोई अतिथि किसी के घर जाता है तो घर का स्वामी अपने घर आए उस अतिथि का स्वागत-सत्कार करता है, उसका ध्यान रखना है, उसकी आवभगत करता है, उसको अच्छा भोजन करता है, उसके रहने-सोने का प्रबंध करता है।

इस तरह की पूरी क्रिया ही मेहमान नवाजी यानी अतिथि सत्कार कहलाती है। अतिथि सत्कार करना भारतीय संस्कृति का मूल लक्षण है।

भारत की संस्कृति में ‘अतिथि देवो भवः’ का सूत्र वाक्य प्रचलित है अर्थात जो व्यक्ति आपके घर में अतिथि बनकर आया है, वह भगवान के समान है और उसकी मदद करना उसके प्रति सम्मान प्रकट करना, आपका परम कर्तव्य है।


Other question

मानव शरीर का निर्माण किन पाँच तत्वों से हुआ है?

निंदक का कष्ट बढ़ता जाता है क्योंकि…?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions