हिंदी गद्य साहित्य के द्वितीय उत्थान का प्रारंभ हुआ (1) संवत् 1918 में (2) संवत् 1930 में (3) संवत् 1936 में (4) संवत् 1950 में

सही विकल्प होगा..

(4) संवत् 1950 में

विस्तृत विवरण

हिंदी गद्य साहित्य के द्वितीय उत्थान का प्रारंभ संवत् 1950 में हुआ था।  हिंदी साहित्य के द्वितीय गद्य उत्थान की बात करें तो यह संवत 1950 से 1955 के बीच माना जाता है अर्थात सन 1888 से 1893 तक हिंदी साहित्य का द्वितीय गद्य उत्थान हुआ था। हिंदी साहित्य का द्वितीय उत्थान भारतेंदु युग के बाद आरंभ हुआ था।

इस समय में हिंदी भाषा के लेखकों ने अन्य भाषाओं के शब्दों को भी गद्य साहित्य में प्रयोग करना शुरू कर दिया था। संस्कृत के शब्द तो पहले से ही प्रयोग किए जाते थे, इसके अतिरिक्त पर अरबी एवं फारसी भाषा तथा अन्य भारतीय भाषाओं के शब्दों का भी बहुतायत से प्रयोग करना आरंभ कर दिया था। अंग्रेजी के शब्द भी गद्य साहित्य में प्रयोग किये जाने लगे थे।


Related questions

किस विकल्प में दोनों शब्द तत्सम शब्द हैं? (a) सूरज, अग्नि (b) भानु, आसमान (c) आकाश, सितारा (d) दिनकर, सूर्य.

आचार्य रामचंद्र शुक्ल के निबंध किस नाम से प्रकाशित हैं। A. मणि B. फुलमणि C. चिंतामणि D. नीलमणि ​

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions