डॉ. रमणी अटकुरी की चारित्रिक विशेषताएं इस प्रकार हैं…
- डॉ. रमणी अटकुरी ने अपना जीवन गरीबों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है।
- वह एक बेहद ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टर हैं।
- वे डॉक्टरी के पेशे को व्यापार नहीं सेवा मानती हैं।
- वह जंगल के लोगों के इलाज के लिए हर हफ्ते मुसीबतें झेलकर भी उन लोगों का इलाज करने के लिए जाती है।
- डॉ. रमणी अटकुरी के अपने शहर के क्लीनिक से जंगल का क्लीनिक अच्छा लगता है, क्योंकि उनके अंदर सेवा की भावना है।
- यदि किसी मरीज की चिकित्सा के लिए उन्हें आधी रात भी जंगल जाना पड़े और वहीं पर रात में रुकना पड़े तो वे संकोच नही करती।
संदर्भ पाठ
बात उस मंगलवार की
Other questions
पंडित अलोपदीन कौन थे? पंडित अलोपदीन की चारित्रिक विशेषताएं लिखिए। (नमक का दरोगा)