आटे-दाल इस शब्द का समास विग्रह और समास भेद
आटे-दाल : आटा और दाल
समास भेद : द्वंद्व समास
स्पष्टीकरण :
‘आटे-दाल’ में द्वंद्व समास इसलिए है क्योंकि ‘आटे-दाल’ इस समस्त पद में दोनो पद प्रधान हैं। द्विगु समास में दोनो पद प्रधान होते हैं।
समास के संक्षिप्तीकरण की क्रिया समासीकरण कहलाती है। समासीकरण के पश्चात जो नया शब्द बनता है, उसे समस्त पद कहते हैं। समस्त पद को पुनः मूल शब्दों में लाने की प्रक्रिया ‘समास विग्रह’ कहलाती है।
Related questions
‘पराक्रम’ में कौन सा समास हैं? ‘पराक्रम’ का समास विग्रह कीजिए।