धूलि-धूसर का समास-विग्रह करें।

धूलि-धूसर का समास-विग्रह इस प्रकार होगा

समस्त : धूलि-धूसर
समास विग्रह : धूलि से धूसर
समास भेद : तत्पुरुष समास
तत्पुरुष समास का उपभेद : करण तत्पुरुष समास

स्पष्टीकरण :

‘धूलि-धूसर’ इसमें ‘करण तत्पुरुष समास’ है। इसमें तत्पुरुष समास का उपभेद ‘करण तत्पुरुष’ समास है। इसका मुख्य कारण ये है कि ‘धूलि-धूसर’ का जब समास विग्रह करेंगे को तो इसमें ‘से’ कारक चिन्ह का प्रयोग होगा। उसका समस्त पद बनाते समय इस कारक चिन्ह का लोप हो जाएगा।

करण तत्पुरुष समास तत्पुरुष समास का एक उपभेद है। ‘करण तत्पुरुष’ समास में समस्त पद का विग्रह करते समय ‘से’ अथवा ‘के द्वारा’ कारक चिन्ह का लोप होता है।

जैसे :

शोकाकुल : शोक से आकुल
मनमाना : मन से माना हुआ
करुणापूर्ण : करुणा से पूर्ण


Related questions

‘सीना-पिरोना’ का समास विग्रह कीजिए।

‘आटे-दाल’ इस समस्त पद का समास विग्रह और समास भेद क्या होगा?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions