दिए गए शब्दों में उपसर्ग जोड़कर नए शब्द इस प्रकार होंगे…
(1) बोध
आत्म + बोध : आत्मबोध
सु + बोध : सुबोध
अ + बोध : अबोध
(2) इलाज
ला + इलाज : लाइलाज
(3) यत्न
प्र + यत्न : प्रयत्न
सु + यत्न : सुयत्न
(4) ध्वनि
प्रति + ध्वनि : प्रतिध्वनि
उपसर्ग क्या हैं?
उपसर्ग किसी शब्द के आगे लगने वाले शब्दांश होते है। उपसर्ग किसी शब्द के लिए विशेषण का कार्य करते हैं। यहाँ पर इतना अंतर है कि विशेषण शब्दों अपना स्वतंत्र अर्थ और अस्तित्व होता है, जबकि उपसर्ग रूपी विशेषणों का अपना स्वतंत्र अस्तित्व नही होता। ये केवल उपसर्ग के रूप में किसी शब्द से पहले प्रयुक्त किए जाते हैं।
Other questions
दिए गए उपसर्ग से दो-दो शब्द बनाइए- (क) पुनर् (ख) हर (ग) सम् (घ) कु (च) अ (छ) बिन (ज) प (ङ) स्व