भवनम का संधि विच्छेद :
भवनम : भो + अनम
संधि भेद : अयादि स्वर संधि
स्पष्टीकरण
‘भवनम’ में अयादि स्वर संधि है, क्योकि अयादि स्वर संधि के नियम के अनुसार जब ‘ए’, ‘ऐ’, ‘ओ’, ‘औ’ के साथ अन्य कोई भी स्वर हो तो ‘ए’ का ‘अय’ बन जाता है, ‘ऐ’ का ‘आय’ बन जाता है, ‘ओ’ का ‘अव’ तथा ‘औ’ का ‘आव’ बन जाता है।
‘भवनम’ में ‘ओ’ और ‘अ’ का मेल होकर ‘अव’ बन रहा है, इसलिए ‘भवनम’ में ‘अयादि स्वर संधि’ है।
अयादि संधि, स्वर संधि के पाँच उपभेदों में एक भेद होती है।
स्वर संधि के पाँच भेद होते है।
- दीर्घ स्वर संधि
- गुण स्वर संधि
- वृद्धि स्वर संधि
- यण स्वर संधि
- अयादि स्वर संधि