निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए। 1. समाज की सेवा करने वाला 2. जिसमें दया न हो 3. काम करने वाला 4. जिसमें शर्म न हो 5. जिसका दोष न हो 6. जिसे पाना कठिन हो

दिए गए सभी वाक्यांशों के लिए एक शब्द इस प्रकार होंगे…

1. समाज की सेवा करने वाला व्यक्ति : समाजसेवी
2. जिसमें दया का भाव न हो, कठोर हृदय वाला : निर्दयी
3. जो लगन से काम करता हो, मेहनती :  कर्मठ
4. जिसमें शर्म या लज्जा न हो, बेशर्म : निर्लज्ज
5. जिसमें कोई दोष न हो, शुद्ध या पवित्र : निर्दोष
6. जिसे पाना कठिन हो, अत्यंत मुश्किल से मिलने वाला : दुर्लभ

शब्दों के बारे में विस्तार से…

1. समाजसेवी: समाज के हित के लिए काम करने वाला व्यक्ति। ये लोग निःस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करते हैं।
2. निर्दयी: दया-रहित व्यक्ति। ऐसे लोग दूसरों के दुख या कष्ट से प्रभावित नहीं होते और कठोर व्यवहार करते हैं।
3. कर्मठ: परिश्रमी और लगनशील व्यक्ति। ये लोग अपने काम को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करते हैं।
4. निर्लज्ज: शर्म या लज्जा से रहित व्यक्ति। ऐसे लोग समाज के नियमों या मर्यादाओं की परवाह नहीं करते। इनको सम्मान की नजर से नहीं देखा जाता।
5. निर्दोष: दोष-रहित या शुद्ध। यह शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या कार्य की पवित्रता या निष्कलंकता को दर्शाता है।
6. दुर्लभ: जो आसानी से न मिले। यह शब्द किसी वस्तु, व्यक्ति या अवसर की कमी या मुश्किल से उपलब्धता को बताता है।


Related questions

‘देवों की वाणी’ अनेक शब्दों के लिए एक शब्द क्या होगा?

इन शब्दों के लिए अनेक शब्दों के लिए एक शब्द बताइए। ‘जो विश्वास न करता हो’ ‘जो सब पर विश्वास करता हो’ जिसके पास बहुत साधन हो’

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions