सही विकल्प है :
(ख) गाँधी जी का हम्माल
विस्तृत विवरण
महादेव भाई मजाक-मजाक में अपने को गांधीजी का हम्माल कह देते थे। उन्हें गाँधीजी का हम्माल कहने में कोई संकोच नहीं होता था कभी-कभी वह अपना परिचय उनके पीर-बावर्ची, भिश्ती, खर के रूप में भी दे दिया करते थे। इस तरह के परिचय देकर गाँधी जी के साथ अपना संबंध जोड़ने में गौरव का अनुभव किया करते थे। भाई महादेव देसाई गाँधीजी के निची सचिव थे और वह गाँधीजी का कार्य व्यवस्थापन करते थे। वह सेवा धर्म का पालन करने वाले व्यक्ति थे और गाँधीजी के कट्टर अनुयाई थे।