महादेव भाई हँसी मजाक में अपने को क्या कहते थे? (क) गाँधी जी का गधा (ग) गाँधी जी का घोड़ा (ख) गाँधी जी का हम्माल (घ) इनमें से कोई नही​।

सही विकल्प है :
(ख) गाँधी जी का हम्माल

विस्तृत विवरण

महादेव भाई मजाक-मजाक में अपने को गांधीजी का हम्माल कह देते थे। उन्हें गाँधीजी का हम्माल कहने में कोई संकोच नहीं होता था कभी-कभी वह अपना परिचय उनके पीर-बावर्ची, भिश्ती, खर के रूप में भी दे दिया करते थे। इस तरह के परिचय देकर गाँधी जी के साथ अपना संबंध जोड़ने में गौरव का अनुभव किया करते थे। भाई महादेव देसाई गाँधीजी के निची सचिव थे और वह गाँधीजी का कार्य व्यवस्थापन करते थे। वह सेवा धर्म का पालन करने वाले व्यक्ति थे और गाँधीजी के कट्टर अनुयाई थे।


Related questions

किस विकल्प में दोनों शब्द तत्सम शब्द हैं? (a) सूरज, अग्नि (b) भानु, आसमान (c) आकाश, सितारा (d) दिनकर, सूर्य.

“तेज गति से उफनते समुद्र” ने अपनी ही लहरों में चलते जहाज़ों को उठा फेंका। (i) संज्ञा पदबंध (iii) विशेषण पदबंध (ii) सर्वनाम पदबंध (iv) क्रिया पदबंध

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions