इस वाक्य में रेखांकित उपवाक्य का भेद इस प्रकार होगा…
भाषा वही श्रेष्ठ है जिसको जनसमूह आसानी से समझ लें।
आश्रित उपवाक्य : जिसको जनसमूह आसानी से समझ ले।
उपवाक्य का भेद : विशेषण आश्रित उपवाक्य
स्पष्टीकरण
यह उपवाक्य ‘विशेषण आश्रित उपवाक्य’ है क्योंकि वह प्रधान उपवाक्य की विशेषता को प्रकट कर रहा है। उपवाक्य किसे कहते हैं उपवाक्य उन वाक्यों को कहते हैं, किसी वाक्य का एक हिस्सा होते हैं। साधारणतः कोई भी वाक्य दो उपवाक्यों प्रधान उपवाक्य और आश्रित उपवाक्य में विभाजित होता है। प्रधान उपवाक्य का अर्थ आश्रित उपवाक्य के अर्थ को सुनिश्चित करता है। बिना प्रधान उपवाक्य के आश्रित उपवाक्य का कोई अर्थ नहीं बनता।
आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं,
- संज्ञा आश्रित उपवाक्य
- विशेषण आश्रित उपवाक्य
- क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य
Related questions
हमें बुराई के खिलाफ़ आवाज उठाना चाहिए। ‘खिलाफ़’ शब्द का पद परिचय किजिये।