ईमानदारी के महत्व के कौन परिचित नहीं है? ईमानदारी का महत्व और ईमानदारी के फायदे तो सभी जानते हैं, लेकिन ईमानदारी का पालन कोई भी पूरी ईमानदारी से नहीं कर पाता। ईमानदारी अनेक लाभ हैं, लेकिन ये लाभ तुरंत नहीं मिलने बल्कि इनके लिए संयम रखना पड़ता है। जो लोग संयम नहीं रख पाते वे ईमानदारी के पथ से डगमगा जाते हैं। ईमानदारी के लाभ और हानि का विवेचन करते हुए ईमानदारी का पक्ष और विपक्ष प्रस्तुत है।
ईमानदारी का पक्ष :
- ईमानदार व्यक्ति को समाज में सम्मान मिलता है और उसकी छवि नैतिक मूल्यों को मानने वाले एक आदर्श व्यक्ति के रुप में समाज में बनी होती है ।
- ईमानदारी, मनुष्य को भरोसेमंद बनाती है ।
- ईमानदारी ही एक ऐसा गुण होता है, जिससे सामने वाला का भरोसा आसानी से जीता जा सकता है ।
- ईमानदार लोग निडर और निस्वार्थ होकर खुशीपूर्वक अपना जीवनयापन करते हैं ।
- ईमानदार व्यक्ति, समाज में अपूर्व सम्मान एवं प्रतिष्ठा हासिल करता है ।
- ईमानदारी, व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास की भावना को जागृत करती है ।
- ईमानदार व्यक्ति के मन में सदैव अच्छे विचार आते हैं और उसका मन शांत रहता है ।
- ईमानदारी, मनुष्य को मानसिक रुप से भी खुशी प्रदान करती है ।
ईमानदारी का विपक्ष :
- आपके कम दोस्त होंगे ।
- ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिकांश लोग सुरक्षित महसूस करते हैं, जब वे जानते हैं कि आप सामाजिक मानदंडों का पालन करेंगे ।
- दूसरे आपको नकारात्मक रूप से जवाब देंगे, जब आप उनकी भावनाओं की परवाह किए बिना ईमानदारी से अपनी राय देंगे ।
- दूसरे आपको असभ्य पाएंगे ।
- जब आप सच्चाई से अपनी राय व्यक्त करते हैं, जिस तरह से दूसरे आपसे उम्मीद करते हैं वैसे नहीं, तो वे आपको असभ्य समझेंगे ।
- ईमानदारी की राह पर चलने में आपको सफलता पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है ।
Other questions
‘ईमानदारी’ एक जीवन शैली (निबंध)
छोटे भाई को ईमानदारी के विषय में समझाते हुए दो भाइयों के मध्य वार्तालाप लिखिए।