आधुनिक युग में विज्ञापन को महत्व क्यों दिया जाता है ?

आधुनिक युग में विज्ञापन को महत्व इसलिए दिया जाता है, क्योंकि आज का आधुनिक युग प्रचार का युग है। बिना प्रचार के किसी भी उत्पाद की बिक्री और लोकप्रियता संभव नहीं हो पाती है।

आधुनिक युग में उत्पादों का दायरा विशाल और व्यापक हुआ है। उत्पादक अपने उत्पाद को दूर-दूर क्षेत्रों तक पहुंचा पा रहे हैं। अब वह केवल लोकल मार्केट तक सीमित रह नहीं रह गए हैं। दूर-दूर तक अपनी पहुंच बनाने के लिए उन्हें अपने उत्पाद के विज्ञापन का सहारा लेना पड़ता है ताकि लोग उनके उत्पाद के बारे में जाने और उनके उत्पाद को खरीदने के लिए प्रेरित हों। विज्ञापन का सहारा लेने का मुख्य कारण यह भी है आज मीडिया के अनेक साधन विकसित हो गए हैं। जैसे अखबार, टीवी, रेडियो, इंटरनेट आदि। इसलिए उत्पादक को अपने उत्पाद के प्रचार के लिए एक माध्यम मिल गया है तो वह इस माध्यम का पूरा लाभ उठाता है और अपने उत्पाद का विज्ञापन करता है, जिससे उसका उत्पाद दूर-दूर क्षेत्रों तक लोगों की जानकारी में आता है।

आधुनिक युग में विज्ञापन को महत्व देने का मुख्य कारण यह भी है कि आज का प्रचार एवं प्रतिस्पर्धा का युग है। एक ही उत्पाद के अनेक उत्पादक होते हैं जो कि अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने उत्पाद को बनाए रखने के लिए उत्पादक को अपने उत्पाद के प्रचार की आवश्यकता होती है, इसीलिए आज का आधुनिक युग में विज्ञापन आवश्यक है।


Other questions

‘राष्ट्रभाषा’, ‘राजभाषा’ और ‘संपर्कभाषा’ भाषा के इन तीनों रूपों में अतंर स्पष्ट कीजिए।

किसके आने से लेखिका के जालीघर का वातावरण क्षुब्ध हो गया?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions