इससे पहले अमित को मीनू तब मिली थी जब अमित अपने माता-पिता के साथ मीनू को देखने आया था और विवाह की बात करने आया था। मीनू को देखते ही अमित ने उसे पहली नजर में ही पसंद कर लिया था। अमित को मीनू की सादगी और गुण बेहद पसंद आए। वह एक ऐसी ही लड़की चाहता था जो उसके माता-पिता के साथ ठीक प्रकार से रह सके और उनका सम्मान कर सके। उस दिन अमित से मीनू की बात नहीं हो सकी क्योंकि वे लोग विवाह का संबंध तय करने आए थे। अमित एवं मीनू के माता-पिता ही आपस में बात करते रहे थे। अमित के माता-पिता मीनू के देखकर विवाह के बारे में बाद में जवाब देने की बात कहकर वहाँ से चले आए। बाद में अमित के माता-पिता ने मीनू के साथ विवाह करने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें अधिक दहेज लाने वाली दूसरी लड़की मिल रही थी।
संदर्भ पाठ :
नया रास्ता – सुषमा अग्रवाल
Other questions
यदि अरुणा उन दोनों बच्चों की देखभाल नहीं करती, तो उन बच्चों के साथ क्या-क्या हो सकता था?