भारतीय टीम पहले मैदान में पहुंची।
वाक्य का काल भेद : भूतकाल
भूतकाल का उपभेद : सामान्य भूतकाल
सामान्य भूतकाल की परिभाषा
सामान्य भूतकाल भूतकाल का वह उपभेद होता है। जिसमें भूतकाल में सामान्य रूप से क्रिया संपन्न होने का बोध होता है। भूतकाल में जो क्रिया संपन्न हो रही है, वह भूतकाल में संपन्न तो हो गई है लेकिन उसमें किसी समय विशेष का बोध नहीं होता हो तो वहां पर ‘सामान्य भूतकाल’ होता है।
जैसे
- मोहन घर से आया
- रीमा ने खाना खाया।
- जिग्नेश ने किताब खरीदी।
- राजेश सीढ़ियों से गिर गया
इन सभी वाक्यों से भूतकाल में क्रिया संपन्न होने का तो बहुत हो रहा है, लेकिन क्रिया कब संपन्न हुई, यह बोध नहीं हो रहा इसलिए यह ‘सामान्य भूतकाल’ है।
भूतकाल के छः उपभेद होते हैं, जोकि इस प्रकार हैं :
- सामान्य भूतकाल
- पूर्ण भूतकाल
- अपूर्ण भूतकाल
- आसन्न भूतकाल
- संदिग्ध भूतकाल
- हेतुहेतुमद भूतकाल
काल की परिभाषा
‘काल’ से तात्पर्य किसी वाक्य में क्रिया या कार्य करने के समय से होता है अर्थात किसी वाक्य में क्रिया के जिस रुप से हमें कार्य के समय का बोध होता हो, उसे ‘काल’ कहा जाता है।
काल के तीन भेद होते हैं।
- वर्तमान काल
- भूतकाल
- भविष्यत काल
Other questions
माताजी ने पत्र लिखा कौन सा काल है?