पीत पत्रकारिता का संबंध किस प्रकार के समाचारों से हैं? A. सनसनीखेज समाचारों से C. अर्थ जगत के समाचारों से B. वैश्विक दैनिक समाचारों से D. फिल्मी दुनिया से संबंधित समाचारों से।

सही उत्तर है…

A. सनसनीखेज समाचारों से

स्पष्टीकरण

पीत पत्रकारिता से तात्पर्य सनसनीखेज पत्रकारिता से होता है। पीत पत्रकारिता के अंतर्गत सनसनी फैलाने वाले समाचारों पर अधिक ध्यान दिया जाता है। समाचार पत्रों और न्यूज़ टीवी चैनलों की द्वारा ऐसे समाचारों की प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे समाचारों को बढ़ा चढ़ाकर मसालेदार समाचार के रूप में प्रयोग किया जाता है ताकि जनता अधिक से अधिक उन समाचारों की ओर आकर्षित हो और अखबार की बिक्री बड़े तथा टीवी चैनलों की व्यूवरशिप बढ़े। इस तरह की पत्रकारिता के द्वारा समाचार पत्रों की बिक्री बढ़ाने की प्रवृत्ति सही प्रवृत्ति नहीं माना जाता। एक आदर्श पत्रकारिता में पीत पत्रकारिता को सही नही माना जाता ना ही ये आदर्श पत्रकारिता है।


Other questions

प्राकृतिक स्वतंत्रता की अवधारणा क्या है? प्राकृतिक स्वतंत्रता की अवधारणा किससे जुड़ी है?

‘कलम का सिपाही’ किस विधा की रचना है?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions