कीदृशम् तथा कथम् में क्या अंतर होता है?

कीदृशम् तथा कथम् में अंतर इस प्रकार है…

कीदृशम् तथा कथम् मे सबसे मुख्य अंतर ये है कि ‘कीदृशम्’ संस्कृत भाषा में एक सर्वनाम है तो ‘कथम्’ संस्कृत भाषा में एक ‘अव्यय’ है।

कीदृशम् 

‘कीदृशम्’ संस्कृत भाषा का एक शब्द है, कीदृशम् अर्थ है ‘किस तरह’
‘कीदृशम्’ एक सर्वनाम शब्द है।
कीदृशम् का उपयोग किसी पुरुष (पुल्लिंग) व्यक्ति या वस्तु के बारे में बताने के लिए किया जाता है।
कीदृशम् के कुछ शब्द रूप हैं, इस प्रकार हैं:

प्रथमाःकीदृक्/कीदृग्,कीदृशौकीदृशः
द्वितीयाःकीदृशम्,कीदृशौ,कीदृशः
तृतीयाःकीदृशा,कीदृग्भ्याम्,कीदृग्भिः
चतुर्थीःकीदृशे,कीदृग्भ्याम्कीदृग्भ्यः
पंचमीःकीदृशः,कीदृग्भ्याम्,कीदृग्भ्यः
षष्ठीःकीदृशः,कीदृशोः,कीदृशाम्
सप्तमीःकीदृशि,कीदृशोः,कीदृक्षु
सम्बोधनःहे कीदृक्/कीदृग्!हे कीदृशौ!हे कीदृशः!

कथम्

‘कथम्’ भी संस्कृत भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ है ‘कैसे’ या ‘किस प्रकार’। ‘कथम्’ एक अव्यय है।
‘कथम्’ का उपयोग विस्मयादिबोधक प्रश्नों आश्चर्य का भाव प्रकट करने के लिए अथवा प्रश्नवाचक प्रश्नों में प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है।

उदाहरण के लिए,

‘परीक्षा कथम् अभवत्?’ अर्थात ‘परीक्षा कैसी थी?’
‘छात्राः संस्कृतपठनं कथं कृतवन्तः?’ अर्थात ‘छात्रों ने संस्कृत का अध्ययन कैसे किया?’
‘भवन्तः ग्रन्थालये कथं वदन्ति?’ अर्थात हम पुस्तकालय में कैसे बात करते हैं?


Other questions

किताब-उल-हिंद पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।

ओजोन परत धरती का सुरक्षा कवच है। तर्क पूर्ण उत्तर दीजिए?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions