‘कारतूस’ पाठ के संदर्भ में लेफ्टिनेंट को इस प्रकार पता चला कि हिंदुस्तान में सभी अंग्रेजी शासन को नष्ट करने का निश्चय कर चुके हैं, जब उसने सुना कि वजीर अली अंग्रेजी शासन को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह जोर लगा रहा है और वह उसने अफगानिस्तान के शासक वाहिद जमा को हिंदुस्तान पर आक्रमण करने का निमंत्रण दिया है।
इसके साथ ही लेफ्टिनेंट ने यह भी सुना कि दक्षिण में मैसूर का शासक टीपू सुल्तान और बंगाल के नवाब का भाई शमुसुद्दौला भी अंग्रेजी शासन के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले हैं।
हिंदुस्तान के अलग-अलग रियासतों के शासक अलग-अलग तरीकों से अपनी ना केवल अपनी सेना को बढ़ा रहे थे बल्कि अंग्रेजी शासन के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए तैयारियां भी कर रहे थे, तो यह सब देखकर लेफ्टिनेंट को आभास हो गया की सभी अंग्रेजी शासन को नष्ट करने का निश्चय कर चुके हैं।
संदर्भ पाठ
कारतूस – हबीब तनवीर (कक्षा-10 पाठ-17, हिंदी स्पर्श)
Other questions
कवि और कोयल के वार्तालाप का संदर्भ स्पष्ट कीजिए।