खेलों के महत्व पर अनुच्छेद लिखिए।

अनुच्छेद लेखन

खेलों का महत्व

 

खेलों का जीवन में बहुत महत्व है ॉ। खेल हम सब के जीवन में उतने ही आवश्यक है, जितनी पढ़ाई। पढ़ाई के लिए स्वस्थ मस्तिष्क की आवश्यकता होती है। स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अनिवार्य हैं। खेल समय की बरबादी नहीं है बल्कि खेल एक अच्छा व्यायाम है । खेलों से शरीर पुष्ट होता है । हर तरह के खेल खेलने से हमारे शारीरिक और मानसिक शरीर का विकास करते है। खेल खेलने से हमारा शरीर एक दम स्वस्थ्य रहता है, बीमारियाँ दूर हो जाती हैं, भूख लगती है और पाचन क्रिया में सुधार होता है। बढ़ने वाले बच्चों का शारीरिक विकास होता है । खेलों से चुस्ती-स्फूर्ति प्राप्त होती है । आलस्य दूर भागता है, चित्त प्रसन्न होता है । चित्त की इस अवस्था में पढ़ाई जैसा कोई भी कार्य भली भाँति किया जा सकता है।


Related questions

‘आपका पाला हुआ प्राणी लापता हो गया है।’ इस विषय पर अपने विचार लिखिए।

आपकी बहन आई. ए. एस. की तैयारी शुरू कर रही है। शुभकामनाएँ देते हुए पत्र लिखें।

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here