आपकी बहन आई. ए. एस. की तैयारी शुरू कर रही है। शुभकामनाएँ देते हुए पत्र लिखें।

शुभकामना संदेश लेखन

 

A1/24, गली नं. 4,
पटेल नगर,
दिल्ली

दिनांक : 2 अप्रेल 2024

 

प्रिय आशिमा,
कैसी  हो? आशा करती हूँ। तुम ठीक प्रकार से होगी। आशिमा, मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि तुमने आई. ए. एस. एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दी है | अपने करियर के विषम में तुमने ये बहुत अच्छा निर्णय लिया है। बहुत अच्छी बात है कि तुमने अपने लक्ष्य के लिए पहला कदम ले लिया है।

आई. ए. एस. परीक्षा में मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। मेरा सहयोग हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा। तुम्हें कभी भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो , मुझे जरूर बताना। मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी। तुम्हें लगातार प्रयास करना है और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करनी है। तैयारी करते हुए , राह में जितनी भी मुश्किलें या असफलता सामने आए, तुम्हें कभी भी हार नहीं माननी है।

एक बार मेरी तरफ़ से तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। तुम मन लगाकर तैयारी करो। तुम्हें सफलता अवश्य मिलेगी। शीघ्र ही तुम आईएएस बनकर हम सबको गर्व का अनुभव कराओगी। शुभकामनाओं सहित,

तुम्हारी बहन,
रुचिता ।


Related questions

अपने मित्र के क्रिकेट टीम में चुने जाने पर मित्र को बधाई देते हुए पत्र लिखें।

पिताजी को पत्र लिखकर बताइए कि ग्रीष्म ऋतु में पिकनिक मनाना चाहते हैं ?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions