पिताजी को पत्र लिखकर बताइए कि ग्रीष्म ऋतु में पिकनिक मनाना चाहते हैं ?

अनौपचारिक पत्र

पिता को पत्र

 

नमन शर्मा ,
न्यू शिमला सेक्टर- 4,
शिमला 171002,

दिनांक-05-03-2024,

 

आदरणीय पिताजी
चरण स्पर्श

आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे। मैं भी यहाँ छात्रावास में ठीक हूँ। मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि हमारे स्कूल से अगले सप्ताह ग्रीष्म ऋतु की छुट्टियाँ पड़ने वाली है। हमारे स्कूल की तरफ़ से सभी छात्रों को 2 दिन के लिए पिकनिक के लिए ले जा रहे हैं। उसके बाद स्कूल दो महीने के लिए बंद हो जाएंगे।

पिताजी, मैं पिकनिक में जाना चाहता हूँ। इसलिए आप मुझे पिकनिक में जाने की आज्ञा दें। पिताजी, मैं आपके पत्र का इंतजार करूंगा। आपको और माँ को चरण स्पर्श एवं सभी को प्रणाम।

आपका बेटा,
नमन शर्मा ।


Related questions

पिताजी को पत्र लिखकर पर्यटन में सम्मिलित होने की अनुमति मांगिए।

अपने मित्र को नए विद्यालय और सहपाठियों के साथ व्यवस्थित होने के बारे में पत्र लिखें।

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions