‘घनश्याम’ में कौन सा समास है? (1) द्विगु समास (2) द्वंद समास (3) बहुव्रीहि समास (4) तत्पुरुष समास (5) कर्मधारण्य समास

‘घनश्याम’ में समास के लिए सही विकल्प होगा…

(5) कर्मधारण्य समास


समस्त पद : घनश्याम

समास विग्रह : घन (बादल) के समान श्याम

समास भेद : कर्मधारण्य समास


स्पष्टीकरण

धनश्याम में ‘कर्मधारण्य समास’ होगा। इसमें कर्मधारण्य समास होने का प्रमुख कारण ये है कि इसके समास विग्रह में पहला पद एक विशेषण का कार्य कर रहा है।

कर्मधारय समास की परिभाषा के अनुसार कर्मधारण्य समास में पहला पद एक विशेषण का कार्य करता है तथा दूसरा पर उसका विशेष्य होता है। कर्मधारय समास में पहला पद उपमान तथा दूसरा पर विशेष्य का कार्य करता है।

जैसे

  • विश्वव्यापी: विश्व में व्याप्त है जो
  • नीलांबर: नीला है जो अंबर
  • चरणकमल: चरण के समान कमल
  • कामधेनु: कामना पूरा करने वाली धेनु

Other questions…

गाना-बजाना में कौन-सा समास है?

‘जलभराव’ में कौन सा समास आएगा ?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions