इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला की दोस्ती भारतीय समाज के लिए किस प्रकार प्रेरक है?

इफ्फन और टोपी शुक्ला की दोस्ती समाज के लिए इस प्रकार प्रेरक है, क्योंकि उन दोनों की दोस्ती भाईचारे का प्रतीक बनती है। इफ्फन और टोपी शुक्ला दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे। टोपी शुक्ला जहां हिंदू था, वहीं इफ्फन मुस्लिम था। लेकिन धर्म की दीवार दोनों की दोस्ती के बीच में नहीं आ पाई। दोनों प्रेम एवं स्नेह के अटूट बंधन में बने थे। यह भाईचारे की अद्भुत मिसाल थी, जो समाज के लिए बेहद जरूरी है।

जब इफ्फन के पिता का तबादला हुआ और इफ्फन चला गया तो टोपी शुक्ला अकेला रह गया। लेकिन उसके बाद उसका कोई भी ऐसा मित्र नहीं बन पाया जो इफ्फन जैसा हो। इफ्फन और टोपी शुक्ला वास्तव में एक-दूसरे के सच्चे दोस्त थे। उनकी दोस्ती धर्म और जाति से अलग हटकर सामाजिक भाईचारे की प्रतीक थी, इसलिए इफ्फन और टोपी शुक्ला की दोस्ती भारतीय समाज के लिए एक प्रेरक है।

संदर्भ : पाठ ‘टोपी शुक्ला’, हिंदी (संचयन), कक्षा – 10, पाठ -3


Other questions

तताँरा और वामीरो की मृत्यु को त्यागमयी क्यों कहा गया है? उनकी मृत्यु के बाद समाज में कौन सा परिवर्तन आया?

डॉ. चंद्रा ने अपनी माँ का चित्र कहाँ लगा रखा था?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions