उन्मुक्त शब्द का विपरीतार्थक शब्द इस प्रकार होगा..
उन्मुक्त : अविमुक्त
लोम : उन्मुक्त
विलोम : अविमुक्त
उन्मुक्त’ शब्द का विपरीतार्थक या विलोम शब्द ‘अविमुक्त’ होगा।
स्पष्टीकरण
उन्मुक्त का अर्थ है – आज़ाद , आबद्ध , बंधनमुक्त, खुला, मुक्त। उन्मुक्त स्वतंत्रता, आजादी, स्वच्छंदता, असीमितता का प्रतीक है।
अविमुक्त का अर्थ है – पाबंद , बँधा , निबद्ध। अविमुक्त बंधन, गुलामी, सीमितता का प्रतीक है।
विपरीतार्थक शब्द की परिभाषा
किसी भाषा के वे शब्द जो एक – दूसरे के विपरीत या उलटा अर्थ देते हैं , वे विपरीतार्थक शब्द कहलाते है। विपरीतार्थक शब्दों को ही विलोम शब्द कहा जाता हैं । जिस शब्द का विपरीत अर्थ निकाला जाता है, उसे ‘लोम’ कहते हैं और जो विपरीत अर्थ वाला शब्द होता है, उसे ‘विलोम’ कहते हैं।
जैसे –
- रात का विलोम दिन
- काला का विलोम गोरा
- अच्छा का विलोम बुरा
- सच्चा का विलोम झूठा
- सत्य का विलोम असत्य
- गरम का विलोम ठंडा
Other questions
कोयला खान से निकलता है, कारक बतायें।
”अब मैं नाच्यौ बहुत गोपाला” में कौन सा रस है?