बचेंद्री पाल जी का माउंट एवरेस्ट चढ़ाई का सफर किस तरह रहा ? इसको अपने वाक्य में लिखिए।

बचेंद्री पाल जी का माउंट एवरेस्ट चढ़ाई का सफर रोमांच, साहस एवं जोखिम से भरपूर रहा था। बचेंद्री पाल को अपने एवरेस्ट की चढ़ाई वाले पर्वतारोही अभियान में रास्ते में अनेक तकलीफों और कष्टों का सामना भी करना पड़ा। उनके अभियान में अनेक रोमांचकारी अनुभव भी हुए। दुर्गम परिस्थितियों में भी अपना साहस ना खोने के गुण के कारण ही बचेंद्री पाल एवरेस्ट फतह के इस अभियान को पूरा कर पाईं थीं और एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी ।

बचेंद्री पाल के इस एवरेस्ट अभियान के दौरान एक शेरपा कुली की की मृत्यु तक हो गई, जिस कारण अभियान दल के सदस्यों को काफी निराशा हुई थी लेकिन सभी अभियान के सदस्यों ने स्वयं को संभाला और निरंतर आगे बढ़ते रहें। रास्ते में मौसम संबंधी अनेक तकलीफें आने के बावजूद बचेंद्री पाल और उनका अभियान दल निरंतर आगे बढ़ता रहा था और अपने लक्ष्य को पाने के बाद ही रुका। इस तरह बचेंद्री पाल का पर्वतारोही अभियान साहस एवं जोखिम से भरपूर रहा।


Other questions

बच्चों के उधम मचाने के कारण घर की क्या दुर्दशा हुई ?

हमें वीरों से क्या सीखना चाहिए? (कविता – वीरों को प्रणाम)

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions