संवाद लेखन
खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट का संवाद
मित्र 1 : रोहन , क्या हुए बहुत दिनों से खेलने नहीं आ रहे हो ?
मित्र 2 : मोहित , मैं बीमार हो गया था।
मित्र 1 : क्या हुआ था ?
मित्र 2 : मैंने राखी वाले दिन मिठाइयाँ खाई थीं, उनके कारण मैं बीमार हो गया। मुझे ऐसा लगता है कि आज के समय में दुकानदार खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे हैं। इससे सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
मित्र 1 : सही कह रहे हो , आज कल हर खाद्य पदार्थ में मिलावट आ रही है।
मित्र 2 : देखा जाए तो दालें पॉलिश की हुई होती है। सब्जियां इंजेक्शन, दवाइयों से तैयार की जाती है। मिठाइयों में मिलावट करके बनाते है।
मित्र 1 : अब पहले की तरह शुद्ध कुछ भी नहीं रहा है, सब कुछ मिलावटी बन गया है।
मित्र 2 : अब हर चीज़ में फ्लेवर डाल देते है।
मित्र 1 : व्यापार को बढ़ाने के लिए, हम सब के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
मित्र 2 : हमें मिलावटी पदार्थो से सावधान रहते हुए जागरूक बनना होगा और अपना ध्यान खुद रखना पड़ेगा, तभी हम इन मिलावटी पदार्थों के नुकसान से बच सकते है।
मित्र 1 : हाँ, सही कह रहे हो।
संबंधित प्रश्न
आपके किसी पसंदीदा खिलाड़ी से आपके बीच हुई बातचीत को संवाद के रुप में लिखिए।