ईमेल लेखन
खिलौने का आर्डर कैंसिल करने के संबंध में ईमेल
To: customercare@toysworld.com
from: vishal321@gmail.com
Subject: खिलौने का आर्डर कैंसिल करने के संबंध में पत्र
महोदय,
मेरा नाम विशाल शर्मा है। मैंने दिनांक 10 अप्रेल 2024 को कुछ खिलौनों का आर्डर दिया था। मेरे द्वारा दिए गए ऑर्डर में दो टेडी बेयर, एक बार्बी डॉल तथा मिकी माउस था। मेरे ऑर्डर का नंबर 345791 है। मैंने आर्डर का भुगतान भी तुरंत ही कर दिया था। आपकी कंपनी की तरफ से दावा किया गया था कि तीन दिनों के अंदर ऑर्डर की डिलीवरी घर पर हो जाएगी। लेकिन आज 5 दिन बीत जाने के उपरांत भी मेरा ऑर्डर घर तक नहीं पहुंचा।
मुझे 14 अक्टूबर को अपने भतीजी के बर्थडे में उसे यह सारे खिलौने गिफ्ट देने थे। बर्थडे के दिन तक खिलौने मेरे पास न पहुँच पाने के कारण मुझे बाजार जाकर खिलौने खरीदने पड़े और उसे गिफ्ट दिए। इस कारण न केवल असुविधा हुई बल्कि मुझे मंहगे दाम पर खिलौने खरीदने पड़े।
अब मैं अपना आर्डर कैंसिल करना चाहता हूँ। कृपया मेरे द्वारा दिया गया आर्डर कैंसिल करके मेरा भुगतान रिफंड करें।
मेरा विवरण इस प्रकार है..
नाम : विशाल शर्मा
ऑर्डर नंबर : 345791
ऑर्डर दिनांक : 10 अप्रेल 2024,
दोपहर 15:21 भुगतान किया गया : यूपीआई के माध्यम से
कृपया उपरोक्त जानकारी के आधार पर मेरा ऑर्डर तुरंत कैंसिल करके मुझे मेरा पैसा रिफंड करें,
धन्यवाद,
भवदीय,
विशाल शर्मा,
vishal321@gmail.com
Related questions
बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और सेवाओं की पूछताछ करने के लिए बैंक अधिकारी को एक ईमेल लिखिए।