यदि आपने किसी महान व्यक्ति जीवनी पढ़ी हो तो उसके बारे में अपने विचार लिखिए।

कुछ दिनों पहले मैंने भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पढ़ी। इस किताब को पढ़कर मेरे विचारों में काफी परिवर्तन आया है। इस किताब को सभी को पढना चाहिे।

इस किताब का नाम है – ‘विंग्स ऑफ़ फायर एन आटोबायोग्राफी आफ एपीजे अब्दुल कलाम (1999)।

ये किताब भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की आत्मकथा है । इसमें अब्दुल कलाम के बचपन से लेकर लगभग 1999 तक के जीवन सफर के बारे में बताया गया है । अब्दुल कलाम हिन्दुस्तान के एक महान वैज्ञानिक और राजनीतिज्ञ थे । उन्होंने भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रमों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई ।

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम भारतीय मिसाइल प्रौद्योगिकी को एक नए स्तर, एक नई ऊँचाई पर ले गए और इसलिए उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में भी जाना जाता है | पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का 2015 में आज ही के दिन निधन हो गया था। राष्ट्रपति के पद के अलावा, उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में कार्य किया और उन्हें राष्ट्र के लिए उनके योगदान के लिए याद किया जाता है । डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने देश के सबसे महत्वपूर्ण संगठनों में से एक डीआरडीओ और इसरो में कार्य किया ।  उन्होंने वर्ष 1998 के द्वितीय पोखरण परमाणु परिक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ष 2002 में कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति चुने गए और 5 वर्ष की अवधि की सेवा के बाद, वह शिक्षण, लेखन और सार्वजनिक सेवा में लौट आए थे। उनका कहना था कि “सपने वे नहीं होते जो आपको रात में सोते समय नींद में आए लेकिन सपने वे होते हैं जो रात में सोने न दें ।” ऐसी बुलंद सोच रखने वाले मिसाइल मैन अवुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम (डॉ॰ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम) ने जब देश के सर्वोच्च पद यानी 11वें राष्ट्रपति की शपथ ली तो देश के हर वैज्ञानिक का सर फक्र से ऊंचा हो गया ।

  • डॉक्टर अब्दुल कलाम को प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में भारत का पहला स्वदेशी उपग्रह (एस.एल.वी. तृतीय) प्रक्षेपास्त्र बनाने का श्रेय हासिल है।
  • जुलाई 1980 में इन्होंने रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के निकट स्थापित किया था।
  • ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने पोखरण में दूसरी बार न्यूक्लियर विस्फोट भी परमाणु ऊर्जा के साथ मिलाकर किया। इस तरह भारत ने परमाणु हथियार के निर्माण की क्षमता प्राप्त करने में सफलता अर्जित की।
  • इसके अलावा डॉक्टर कलाम ने भारत के विकास स्तर को 2020 तक विज्ञान के क्षेत्र में अत्याधुनिक करने के लिए एक विशिष्ट सोच भी प्रदान की।
  • कलाम ऐसे तीसरे राष्ट्रपति हैं जिन्हें भारत रत्न का सम्मान राष्ट्रपति बनने से पूर्व ही प्राप्त हुआ है, अन्य दो राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण और डॉक्टर जाकिर हुसैन हैं।
  • यह प्रथम वैज्ञानिक हैं जो राष्ट्रपति बने हैं और प्रथम राष्ट्रपति भी हैं जो अविवाहित हैं।
  • इसके अतिरिक्त कलाम ही ऐसे एकमात्र व्यक्ति हैं जो राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद अभी जीवित हैं। इनके पूर्व के सभी राष्ट्रपति अब इस संसार में नहीं हैं।
  • एक राष्ट्रपति के अलावा वह एक आम इनसान के तौर पर वह युवाओं की पहली पसंद और प्रेरक हैं । उनके बातें, उनका व्यक्तित्व, उनकी पहचान न केवल एक राष्ट्रपति के रूप में हैं बल्कि जब भी लोग खुद को कमजोर महसूस करते हैं

कलाम का नाम ही उनके लिए प्रेरणा बन जाता है । एक बेहद गरीब परिवार से होने के बावजूद अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर बड़े से बड़े सपनों को साकार करने का एक जीता-जागता प्रमाण है।


Related questions

सेनापति बापट की संक्षिप्त जीवनी लिखें।

पृथ्वी-पुत्र किस विधा की रचना है?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions