निर्मम का अर्थ निम्नलिखित होता है…
- जो बेहद कठोर हो,
- जिसके अंदर दया का भाव ना हो,
- जिसका मन बेहद कठोर हो,
- जिसका मन कोमल ना हो,
- जो बेहद कठोर आचरण करने वाला हो,
- जो दयालु न हो जिसके अंदर दया का भाव ना हो अर्थात वह निर्दय हो,
- जो बेहद क्रूर या कठोर निष्ठुर हो दुष्ट हो,
- जिसे दूसरों को कष्ट देने में आनंद आता हो,
- निर्मम शब्द बेहद कठोर व्यक्ति के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
उदाहरण के लिए वाक्य :
- प्राचीनकाल में राक्षस बेहद निर्मम और क्रूर होते थे, जो वन में रहने वाले ऋषियो को बेहद परेशान करते थे।
- कल रात किसी अन्जान अपराधी ने मोहल्ले में चमनलाल के घर में घुसकर चमनलाल दम्पत्ति की निर्ममता से हत्या कर दी।
- चंबल में एक समय में निर्मम डाकुओं का बेहद आतंक था।