चतुराई से हम किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस विषय पर अपने विचार कुछ पंक्तियों में लिखिए।

हाँ, ये सही है कि चतुराई से हम किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं अक्सर कोई समस्या आने पर हम घबरा जाते हैं और इस घबराहट में हमसे कोई गलती हो जाती है।

यदि कोई भी समस्या हमारे सामने उपस्थित हो और हम दिमाग को ठंडा रखते हुए कुछ समस्या से निपटने के लिए चतुराई का प्रयोग करें तो कोई भी समस्या चुटकियों में हल की जा सकती है।

हमें यह याद रखना चाहिए कि समस्या अपने साथ समाधान भी लेकर आती है।

हमें समस्या के मूल में जाकर उसके समाधान को खोजना होगा।

किसी भी समस्या के समाधान के लिए चतुराई बेहद आवश्यक है, तब ही हम किसी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

समस्या के समाधान के लिए धैर्य धारण करना भी एक आवश्यक गुण है। धीरज धारण करके ही हम समस्या के मूल में जा सकते हैं तभी हमें उसका सही समाधान मिल सकता है।

समस्या को सामने पाकर घबरा जाने से समस्या हम पर हावी हो जाती है और चतुराई से उसका सामना करने से समस्या का समाधान होने का कोई न कोई रास्त अवश्य निकलता है।


Other questions

‘माँ का स्थान ईश्वर से भी ऊँचा होता है।’ इस कथन के आधार अपनी माँ के गुणों को बताएं।

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here