किसी खिलाड़ी का साक्षात्कार लिखें।

एक खिलाड़ी का साक्षात्कार

पी. वी. सिंधु (खिलाड़ी) का साक्षात्कार

 

पत्रकार ⦂ नमस्कार! सिंधु जी, आज मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मैं आपके समक्ष बैठा हूँ और आपसे बात कर रहा हूँ।

पी. वी. सिंधु ⦂ धन्यवाद यह तो आपका बड़प्पन है जो आप मुझे इतना सम्मान दे रहे हैं।

पत्रकार ⦂ सिंधु जी आपकी रुचि खेलों में किस प्रकार हुई?

पी. वी. सिंधु ⦂ मेरे माता जी और पिता जी दोनों ही भारत के पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं और मेरे पिता जी को वर्ष 2000 में उनके खेल के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अतः मेरी खेल में रुचि का कारण है कि मैंने घर में ही शुरू से ही ऐसा माहौल देखा है।

पत्रकार ⦂ आप अपने माता-पिता के खेल क्षेत्र की तरफ आकर्षित क्यों नहीं हुई बल्कि आपने बैडमिंटन खेल को चुना ?

पी. वी. सिंधु ⦂ दरअसल इसके पीछे कारण है कि मैं बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचन्द की सफलता से बहुत प्रभावित हुई थी जो वर्ष 2001 में आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन थे।

पत्रकार ⦂ आपने कितने वर्ष की उम्र से बैडमिंटन खेलना प्रारंभ कर दिया था ?

पी. वी. सिंधु ⦂ मैं उस समय केवल आठ वर्ष की थी।

पत्रकार ⦂ आपकी ज़िंदगी में बहुत से पुरस्कार प्राप्त किए हैं, इनमें आपके लिए सबसे खास कौन सा है?

पी. वी. सिंधु ⦂ सभी पुरस्कार मेरे लिए बहुत खास हैं लेकिन इनमें सबसे खास है जब मुझे साल 2020 में भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार–पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था, इससे पहले साल 2015 में मुझे पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

पत्रकार ⦂ आपका बहुत–बहुत धन्यवाद और आपको आपके आने वाले जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

पी. वी. सिंधु ⦂ धन्यवाद !


Other questions

भारत ने अपना पहला टी-20 क्रिकेट मैच कब और किस टीम के विरुद्ध खेला था?

भारत में मानव विकास रिपोर्ट किस राज्य ने सबसे पहले जारी की थी?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions