रोबोटिक कंपनियों के मालिकों के बीच हलचल क्यों मच गई?

रोबोटिक कंपनियों के बीच हलचल इसलिए मच गई थी क्योंकि रोबोनिल और रोबोदीप रोबोटों ने रोबोटिक संघ से मिलकर रोबोटों की हड़ताल की घोषणा कर दी थी। उन्होंने हड़ताल करने की घोषणा सक्सेना परिवार के नौकर साधोराम के सर्मथन में की थी, जिसे सक्सेना परिवार नौकरी से निकालने वाला था। रोबोटों द्वारा हड़ताल करने की घोषणा करने की बात सुनकर रोबोटिक कंपनियों में हचलचल मच गई।

‘रोबोट’ पाठ में सक्सेना परिवार के यहाँ साधोराम नाम का नौकर था। एक दिन दुर्घटना के कारण साधोराम को चोट लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। ऐसी स्थिति में सक्सेना परिवार घरेलू कामकाज की असुविधा होने लगी। इसलिए उन्होंने घरेलू कामकाज के लिए एक रोबोट रोबोनिल को काम पर रख लिया। रोबोनिल घर के सारे काम आसानी से कर देता था। सक्सेना परिवार को रोबोनिल का काम पसंद आया। उन्होंने नौकर साधोराम को निकालकर रोबोनिल को हमेशा के लिए काम पर रखने का सोच लिया।

रोबोट रोबोनिल को यह बात पसंद नहीं आई कि उसके कारण किसी मानव की नौकरी चली जाए। जब रोबोनिल को दूसरे रोबोट रोबोदीप से यह बात पता चली तो उन दोनों ने रोबोटिक संघ से संपर्क किया किया और रोबोटों की हड़ताल की घोषणा कर दी।

रोबोटों द्वारा हड़ताल की घोषणा सुनकर रोबोटिक कंपनियों में हचलच मच गई। फिर कंपनी और रोबोटों के बीच एक समझौता हुआ जिसके अंतर्गत सक्सेना परिवार साधोराम को नौकरी से नहीं निकलेगा और साधुराम पूरी तरह ठीक होकर वापस घर आ जाएगा तो सबसे परिवार साधुराम को नौकरी पर रख लेगा। सक्सेना परिवार रोबोनिल से तब तक ही काम लेगा जब तक साधोराम ठीक नही हो जाता।

इस तरह इस कहानी में रोबोनिल और रोबोदीप नाम के दो रोबोटों ने एक मानव साधोराम की नौकरी को जाने से बचाया।


Other questions

रोबोटिक कंपनियों के मालिकों के बीच हलचल क्यों मच गई?

‘गिल्लू’ पाठ में लेखिका की मानवीय संवेदना अत्यंत प्रेरणादायक है । टिप्पणी लिखिए ।

Chapter & Author Related Questions

Subject Related Questions

Recent Questions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here