अगर लोग कोरोना का टीका नहीं लगाएंगे तो सबको कोरोना हो जाएगा। अर्थ की दृष्टि से ये वाक्य एक संकेतवाचक वाक्य है।
अगर लोग कोरोना का टीका नहीं लगाएंगे तो सबको कोरोना हो जाएगा।
वाक्य भेद : संकेतवाचक वाक्य
कारण
अर्थ की दृष्टि से यह वाक्य एक संकेत वाचक वाक्य इसलिए है क्योंकि इस वाक्य में कोई एक कार्य होने के लिए संकेत किया गया है। संकेत वाचक वाक्य वह वाक्य होते हैं, जिसमें किसी कार्य को होने की स्थिति का दूसरे कार्यों की होने की स्थिति की ओर संकेत किया जाता है अर्थात कोई एक कार्य तब संपन्न होगा, जब उससे पहले कोई दूसरा कार्य संपन्न होगा।
ऐसे वाक्यों में एक कार्य की निर्भरता दूसरे कार्य पर होती है। यहाँ पर इस वाक्य में ‘अगर लोग कोरोना का टीका नहीं लगाएंगे’ यह एक वाक्यांश है। इस कार्य पर निर्भरता ‘सबको कोरोना हो जाए’ इस वाक्यांश की है। अगर लोग कोरोना का टीका नहीं लगाएंगे तो सबको कोरोना हो जाएगा इस वाक्य में पहले वाक्यांश की और दूसरे वाक्यांश का संकेत किया गया है, इसलिए यह एक संकेत वाचक वाक्य है।
Related questions
‘कुछ पैसा ले जाऊंगा तो माँ को पथ्य दूंगा।’ वाक्य का भेद पहचानकर लिखिए।