सुंदर पिचाई सुंदर पिचाई की स्मरण शक्ति बचपन से ही बहुत ही बेहद तेज थी। इस बात का पता उनके जीवन में घटित उस घटना से चलता है कि जब सुंदर पिचाई स्कूल में पढ़ रहे थे। एक बार सुंदर पिचाई के घर उनके एक पारिवारिक मित्र मिलने आए थे। सुंदर पिचाई के भाई को उनके पारिवारिक मित्र ने अपना फोन नंबर दिया। उनके भाई श्रीनिवासन ने अपनी पत्नी को वह नंबर लिख लेने के लिए कहा, लेकिन उनकी पत्नी वह नंबर लिखना भूल गई। उस समय सुंदर पिचाई भी वहाँ पर थे।
कुछ महीनों के बाद जब सुंदर पिचाई के भाई को उस परिचित के फोन नंबर की जरूरत पड़ी तो उन्होंने अपनी पत्नी से फोन नंबर को मांगा तो पत्नी ने बताया कि वह नंबर लिखना भूल गई थी, लेकिन सुंदर पिचाई को वह नंबर याद था और भाई के पूछने पर सुंदर पिचाई ने तुरंत वह फोन नंबर बता दिया। इस तरह उन्हें अपने हर बात याद रहती थी और उनकी स्मरण शक्ति बचपन से ही बहुत तेज थी। यह घटना उनकी तीव्र स्मरण शक्ति के बारे में बताती है।