‘कनक’ शब्द के अलग-अलग अर्थ बताकर वाक्य लिखिए।​

कनक के दो अलग-अलग अर्थ और उनके वाक्य प्रयोग इस प्रकार होंगे…

1. कनक : सोना

अर्थ : सोना – एक बहुमूल्य धातु
वाक्य-1 : रमेश ने कनक की बनी हुई अंगूठी अपनी पत्नी सुमन को उपहार में दी।
वाक्य-2 : रावण की लंका नगरी पूरी तरह कनक से बनी हुई थी।

2. कनक : गेहूँ

अर्थ : गेहूँ – एक अनाज
वाक्य-1 : किसान अपनी छोटे भाई से बोला कि इस वर्ष हमारे खेतों में कनक की फसल बहुत अच्छी हुई है।
वाक्य-2 : राजेश अपनी पत्नी से बोला कि शाम को कनक की मोटी रोटी और लहसुन की चटनी बना लेना।

3. कनक : धतूरा

अर्थ : धतूरा – एक मादक पदार्थ
वाक्य 1 : रामू शामू से बोला ये कनक का पौधा है, इसकी पत्तियां-जड़े खाने से आदमी पागल हो जाता है।
वाक्य 2 : हरीश के कुत्ते ने जब से जंगल में लगे कनक के पौधे की थोड़ी पत्तियां क्या खा लीं वह बौराया सा घूम रहा है।


Other questions

अभिराम और अविराम में अंतर कीजिए।

झरने और नदी में क्या अंतर है?

Related Questions

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Questions